ग्राउंड जीरो से संजय चौहान!
इन दिनों चैत्र नवरात्रि हो रहें हैं। नवरात्रि के शुभ अवसर पर आपको रूबरू करवाते हैं बहुमुखी प्रतिभा की धनी ढोल गर्ल वर्षा बंडवाल से, जिन्होनें विगत दिनो देहरादून में राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा द्वारा आयोजित नंदा शक्ति सम्मान समारोह में अपने नन्हें सहयोगी अनुज राणा के साथ ढोल वादन की शानदार प्रदर्शन किया। वर्षा बंडवाल की बेहतरीन प्रस्तुति नें समारोह में शिरकत करने आये लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया था।
गौरतलब है कि सीमांत जनपद चमोली के गडोरा (पीपलकोटी) की वर्षा बंडवाल नें ढोल वादन में पुरूषों के एकाधिकार को दरकिनार कर पारम्परिक वर्जनाओं को तोड़ कर ढोल वादन कर एक नयी लकीर खींची हैं। ढोल पर वर्षा की अंगुलियों के जादू से निकलने वाले ताल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। इतनी छोटी सी उम्र में पहाड की बेटी नें ढोल बजाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। इस पीपलकोटी में आयोजित बंड मेले में वर्षा बण्डवाल की ढोल की थाप पर पौणा नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा था। वर्षा बण्डवाल नें ढोल प्रतियोगिता में जनपद चमोली में प्रथम स्थान और राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। वर्षा की प्रतिभा को कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।
बकौल वर्षा बंडवाल, ढोल हमारी ढोल दमाऊं हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान है। इसके बिना हमारे लोकजीवन का कोई भी शुभ कार्य, उत्सव, त्यौहार पूर्ण नहीं हो सकता है। ढोल दमाऊं हर्ष, उल्लास और ख़ुशी का प्रतीक है। यह उत्तराखंडी संस्कृति का संवाहक व सामाजिक समरसता का अग्रदूत है। ढोल से 600 से 1000 तक ताल निकलते हैं। जबकि तबले पर 300 ही बजते हैं। मुझे ढोल से लगाव बचपन से ही था। बंड पट्टी में आयोजित होने वाले पांडव नृत्य, बगडवाल नृत्य, विभिन्न धार्मिक आयोजन, शादी ब्याह में बजने वाले ढोल की तालों को सुना और समझा। जब पहली बार मैंने ढोल को बजाया तो मेरी अंगुलियां स्वतः ही ढोल पर थिरकने लगी थी। मुझे खुशी है कि मैं अपनी पौराणिक ढोल वादन को पहचान देने की कोशिश कर रही हूँ। मैं चाहती हूं कि ढोल वादन में महिलायें भी आगे आयें और पूरे विश्व में पहाड के ढोल की गूंज सुनाई दे।
लोकसंस्कृति कर्मी कहते हैं की ढोल हमारी लोकसंस्कृति का अहम् हिस्सा है। ढोल हमारे लोक जीवन में इस कदर रचा बसा है की इसके बिना शुभ कार्य की कल्पना तक नहीं की जा सकती है। जहाँ लोग विदेशों से ढोल सागर सीखने उत्तराखंड आ रहें है वहीँ हम अपनी इस पौराणिक विरासत को खोते जा रहे हैं। ऐसे में हमें इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए आगे आना होगा। पुरूष प्रधान इस विधा में महिलाओं का आगे आना एक सुखद अहसास है। जो सुनहरे भविष्य की उम्मीदों को जगाता है
वास्तव मे ढोल दमाऊं बरसों से हमारी लोकसंस्कृति का द्योतक रहा है। लोकसंस्कृतिकर्मी डाॅक्टर दाताराम पुरोहित नें तो कई ढोल कलाकारों की कला को लिपिबद्ध और रिकार्डडिंग की है और ढोल वादको को एक मंच प्रदान किया है। जबकि डाॅ माधुरी बडथ्वाल नें महिलाओं की ढोल टीम तैयार की है। उचित संरक्षण और संवर्धन के आभाव में धीरे धीरे हजारों सालों की हमारी ये पौराणिक विरासत आज उपेक्षा की वजह से गुम हो रही है। क्योंकि इसके जानकार और कलाकार बहुत ही कम रह गएँ हैं। इस विधा को बचाने के लिए युद्धस्तर पर काम करना होगा। ताकि आने वाली पीढ़ी इस विधा को आत्मसात कर सकें। यदि हमारे ढोल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर नई पहचान दिलाई जानी हैं तो इस तरह के प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए।