Home उत्तराखंड बिना ई पास के केदारनाथ मंदिर दर्शन के अनुमति नहीं: जिलाधिकारी...

बिना ई पास के केदारनाथ मंदिर दर्शन के अनुमति नहीं: जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग 

29
0

,
बिना ई पास के न पहुंचे श्रद्धालू
15 अक्टूबर तक देवस्थानम् बोर्ड की साइट पर है फुल बुकिंग
रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री दलालों के बहकावे में आकर केदारनाथ धाम आने की जरूरत न करें। पहले देवस्थानम् बोर्ड की साइट पर अपना ई-पास जारी करवाएं, उसके बाद ही यात्रा पर निकलें। अगर तीर्थयात्रियों के पास ई-पास नहीं होगा, तो उन्हें धाम में नहीं जाने दिया जायेगा, उन्हें जनपद की सीमा सिरोबगड एवं चिरबटिया से वासप भेज दिया जायेगा। कुछ लोग तीर्थयात्रियों को बेवकूफ बनाकर अपना फायदा निकालने में लगे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्यवाही की जा रही है।
कलक्ट्रेट के वीडियो कॉफ्रेंसिंग हॉल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए डीएम मनुज गोयल ने कहा कि देश के विभिन्न कोनों से लोग चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं। कुछ ऐसे दलाल हैं, जो श्रद्धालुओं को बेवकूफ बनाने में लगे हैं और अपना फायदा देखकर उन्हें यात्रा पर बुला रहे हैं। प्रशासन की ओर से यात्रियों से निवेदन है कि वे पहले देवस्थानम् बोर्ड की साइट पर जाकर ई-पास बनवाएं, तभी यात्रा पर निकले, अन्यथा उन्हें जनपद रुद्रप्रयाग की सीमा सिरोबगड़ व चिरबटिया से वापस भेज दिया जायेगा और उन्हें अनावश्यक परेशान होना पड़ेगा। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री यदि ई-पास है तो तभी यात्रा पर आएं, अन्यथा यात्रा के दौरान उन्हें दिक्क्तें हो सकती हैं। बताया कि कुछ लोग तीर्थयात्रियों को भ्रमित कर रहे हैं। श्रद्धालु ऐसे दलालों के झांसे में न आएं। उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर तक ई-पास से केदारनाथ आने वाले यात्रियों की बुकिंग फुल हो चुकी है और अब तक हजारों तीर्थयात्रियों को ई पास न होने पर वापस भेजा गया है। इसलिए इस बीच जो भी केदारधाम धाम आने की योजना बना रहे हैं, वह फिलहाल अपना प्लान रोक दें। रास्ते में बिना ई-पास के उन्हें दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं।

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि कुछ लोग तीर्थयात्रियों को भ्रमित कर रहे हैं और उन्हें झूठी सूचनाएं देने में लगे हैं। यात्री किसी भी दशा में ऐसे लोगों से बचकर रहें। चारधाम देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल पर ई-पास के बाद ही यात्रा करें। केदारनाथ धाम के अलावा अन्य पर्यटक स्थलों पर जाने के लिए ई-पास की जरूरत नहीं है। केदारनाथ में एक दिन में 800 श्रद्धालुओं को ही दर्शन की व्यवस्था है। यात्री कम होने की स्थिति में ही ई-पास से यहां पहुंचे यात्रियों को दर्शन हो सकते हैं, लेकिन इसकी संभावनाएं काफी कम हैं। उन्होंने देश-विदेश के तीर्थयात्रियों से भी अनुरोध करते हुए कहा कि ई-पास के साथ ही सही जानकारी लेकर ही यात्रा पर निकलें। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि अभी तक करीब ढाई हजार तीर्थयात्रियों को बिना ई-पास के लौटना पड़ा है। इसलिए सभी यात्री ई-पास के साथ ही पूरी जानकारी के साथ ही यात्रा पर आएं। एसपी ने बताया कि जो लोग श्रद्धालुओं को बेवकूफ बनाकर चारधाम यात्रा पर बुला रहें हैं, उनके धरपकड़ भी पुलिस कर रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी।
,