Home ब्रेकिंग न्यूज़ गांव में पहुची आग लोगो के फूल हाथ पांव, ग्रामीण ओर फायर...

गांव में पहुची आग लोगो के फूल हाथ पांव, ग्रामीण ओर फायर सर्विस मौके पर

40
0

चमोली: बुधवार को विकासखण्ड दशोली के मैठाणा गांव में आवसीय भवनों ओर गोशाला के समीप आग लगने से लोगो मे भय का माहौल बन गया, आग की लफटें इतने भयानक थी कि फायर सर्विस को भी आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी।
मैठाणा गांव में भीषण आग चमोली व गोपेश्वर से फायर ब्रिगेड की दो दो गाड़ियां मौके पर पहुची । स्थानीय निवासी शशि भूषण मैठाणी के अनुसार अज्ञात असामाजिक तत्वो की शरारत से आग फैली है जिस कारण , मैठाणा चल्थर, रोपा को जोड़ने वाली विद्युत लाईन जलकर खाक हुई । ग्रामीणों की गौशालाओं आवासीय भवनों को आग ने घेरा मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड अभी भी आग को काबू करने जुटी है । जबकि दूसरी गाड़ी गोपेश्वर से अपर मैठाणा गांव के लिए रवाना हो गई है । वन विभाग नदारद । ग्रामीण सकते में । फायर की गाड़ी में पानी हुआ समाप्त गांव में सभी प्राकृतिक सूखे फायर कर्मियों के भी फूले हाथ पांव ।
ग्राम प्रधान शिव प्रसाद डिमरी, ग्रामीण सुरेंद्र मैठाणी, चंद्रमौलेश्वर सती, विमल मैठाणी, रमेश डिमरी, महेंद्र डिमरी, संदीप मैठाणी, कैलाश, पुष्कर, सहित दर्जनों ग्रामीण भी आग को काबू करने में जुटे हुए हैं ।