Home ब्रेकिंग न्यूज़ दुर्घट्ना : कार सहित तीन लोग आये मलवे की चपेट में...

दुर्घट्ना : कार सहित तीन लोग आये मलवे की चपेट में रेस्क्यू जारी

15
0

टिहरी: टीहरी जनपद से एक दुखद खबर सामने आ रहे हैं टिहरी जिले के चंबा पुलिस थाने के समीप पहाड़ी से मलबा गिर गया इस दौरान सड़क पर चल रही एक कार मलबे की चपेट में आ गई और कार में सवार तीन लोग दब गए, पुलिस प्रशासन के तीन के साथ-साथ स्थानीय लोग लगातार मौके से मलवा हटाने में जुटे हुए हैं हालांकि जिस तरह की हालात हैं उसे कर में दबे हुए लोगों के बचने की असर कम ही है टिहरी पुलिस के अनुसार कार में पूनम खंडूरी पत्नी सुमन खंडोली ग्राम जयपुर और उनके चार महीने का बेटा साथ में सरस्वती देवी थे। जिन्हें निकालने का प्रयास जारी है।