Home सोशल अग्निशमन गोपेश्वर ने आग से बचाव के...

अग्निशमन गोपेश्वर ने आग से बचाव के लिए चलाया जागरूकता अभियान

35
0

*अग्निशमन यूनिट गोपेश्वर द्वारा मिनी इंडस्ट्री एरिया कालेश्वर व इंडस्ट्री एरिया सिमली में कार्यरत कर्मियों दिया गया अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपेश्वर एल0एफ0एम0 प्रदीप त्रिवेदी के नेतृत्व में फायर यूनिट गोपेश्वर की टीम द्वारा मिनी इंडस्ट्री एरिया कालेश्वर कर्णप्रयाग तथा सिमली इंडस्ट्री एरिया के वर्तमान समय में संचालित समस्त उद्योग का अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत लगे अग्निशमन उपकरणों का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात उद्योग प्रतिनिधियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अवगत कराया की अग्नि दुर्घटना के समय कम्पनी के कर्मचारी ही प्रथम रिस्पांडर का कार्य करते हैं। अत: समय-समय पर कर्मचारियों को ड्रिल एवं अभ्यास कराया जाए। अग्नि दुर्घटना होने पर यदि समय रहते आग पर काबू कर लिया जाय तो जनहानि की क्षति को कम किया जा सकता है। फायर सीजन दृष्टिगत अग्निशमन उपकरणों को हमेशा कार्यशील दशा में रखने की हिदायत दी गयी व सभी उद्योगों के प्रतिनिधियों को अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने एवं मानक के अनुसार अग्निशमन उपकरणों को स्थापित करने हेतु अवगत कराया गया। तत्पश्चात उद्योगों में कार्यरत कर्मियों को अग्निशमन एवं उससे बचाव की जानकारी देते हुए मौक ड्रिल करायी गयी। जिसमें फायर कर्मचारियों द्वारा परिसर के खुले स्थान में कृत्रिम आग लगाकर फायर उपकरणों द्वारा आग बुझाने व उनके संचालन संबंधी प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया, साथ ही घरों में होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं तथा वर्तमान समय में वनाग्नि से सम्बन्धित घटनाओं की रोकथाम सम्बन्धी आवश्यक जानकारी दी गई।इस दौरान चालक अमर सिंह, एफ0एम0 अनूप सिंह, आर0एफ0एम0 पवन, आर0एफ0एम0यशवंत मौजूद रहे।