Home उत्तराखंड भारवाहनों के आवेर लोडिंग पर रोक लगाने के लिए वाहन स्वामियों ने...

भारवाहनों के आवेर लोडिंग पर रोक लगाने के लिए वाहन स्वामियों ने डीएम एसपी से की मुलाकात

29
1

चमोलीः भारवाहनों के ओवर लोडिंग से हो रहे नुकसान को लेकर स्थानीय वाहन स्वामियों ने पुलिस अधीक्षक चमोली और जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन सोंपते हुए इससे हो रहे नुकसान से अवगत करवाया।
बताते चलें की विगत लम्बे समय से कोरोना के चलते सभी वाहन स्वामियों और व्यवसायियों की दिनचर्या पटरी से उतर गई हैं। अब सरकार ने स्थितियों को सामन्य करने के लिए आवाजीही सामान्य की है तो यहां पर अन्य जगहों से आने वाले भार वाहन ओवर लोडिंग कर पहुंच रहे हैं जिसमें स्थानीय वाहन स्वामियों ने आपत्ति जताते हुए जिलाधिकारी चमोली और पुलिस अधीक्षक चमेाली से इस तरह के ओवर लोडिंग वाले वाहनों पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बडे बडे भार वाहनों के आने और ओवर लोडिग से अन्य वाहन स्वामियांें के कारोंबार पर प्रभाव पड रहा है ओर कोरोना काल के दौरान सभी लोग प्रभावित हुए हैं और प्रशासन की तरफ से इस तरह के ओवर लोडिंग पर सख्त कार्यवाही नही की जाती है तो इसका खमियाजा स्थानीय वाहन स्वामियों को भुगताना पडेगा।

इस दौरान नरेन्द्र सिंह राणा अध्यक्ष भार वाहन संघ, पृथ्वी सिंह रौतेला, मनीष कठैत, प्रभाकर कण्डेरी, लक्ष्मण सिंह, प्रवीन जोशी, आन्नद सिंह , अजय बिष्ट, पुनीत भण्डारी, संदीप सिंह, विमल सिंह, दिनेश कण्डवाल, प्रम ंिसह , जोध सिंह, सुमन सिंह , सुमन सजवाण, अब्बल सिंह रावत , महेन्द्र सिंह खत्री , मुकेश सिंह, महेन्द्र कण्डेरी, महेन्द्र राणा, जितेन्द्र पंवार, राजेश प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, मनोज नगवाल, गोपाल सिंह, सत्येन्द्र ंिसह, हरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र ंिसह, पंकज आदि

Comments are closed.