Home राजनीति उत्तराखण्ड: उप चुनाव के लिये भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों...

उत्तराखण्ड: उप चुनाव के लिये भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

90
0

चमोली: उत्तराखंड के मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।
उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए मतदान होगा, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के साथ-साथ अन्य दलों के भी प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे, बद्रीनाथ उप चुनाव को कांग्रेस ने प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री सहित 40 शीर्ष नेताओं की सूची जारी की है जो मंगलोर और बद्रीनाथ उप चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में अपने प्रत्याशियों के लिए काम करेंगे वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की बात करें तो लोकसभा चुनाव में बगैर दिग्गज नेताओं के जिस तरह से गणेश गोदियाल अकेले ही मैदान में डटे रहे और पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में अपने पक्ष में मतदान बढ़ाने में सफल रहै, बद्रीनाथ यूपी चुनाव में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों के रूप में दिग्गज नेताओं की सूची जारी की है, देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस किस तरह से भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं के सामने उपचुनाव में अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार करती हैं।