Home उत्तराखंड 3 घंटे की बारिश के बाद रामगंगा उफान पर, कई परिवार...

3 घंटे की बारिश के बाद रामगंगा उफान पर, कई परिवार घर छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर गए

10033
0

गैरसैंण- 3 घंटे की बारिश में ही रामगंगा का उफान रौद्ररूप में दिखायी दिया। 2013 के जलस्तर पर चढा रामगंगा का जलस्तर

गैरसैण: रामगंगा किनारे के मेहलचौरी आगरचट्टी राईकोट कस्बों के लोग रात्री में टार्च जलाकर देख रहें हैं नदी का जलस्तर ,कर रहे निगरानी।

मेहलचौरी के मच्छबगड मैदान में घुसा पानी ।जबकि बाढ नियंत्रण की 6 फीट से ऊंची दिवारों के लेबल पर चढा पानी ।फिलहाल कोई नुकसान नहीं ।

मेहलचौरी में नदी किनारे कई घरों के नजदीक पंहुचा पानी।कई परिवार घर छोडकर दूसरों के घर में शरण लेकर रहे।

मेहलचौरी विद्या मंदिर व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में घुसा पानी।