Home उत्तराखंड ब्रेकिंग : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों...

ब्रेकिंग : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

23781
0

चमोली: दशोली ब्लॉक के किरुली गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी परिजनों की शिकायत पर थाना चमोली पुलिस ने 2 लोगो को पूछताछ के लिए थाना चमोली लाया गया है
जानकारी के अनुसार देर रात राजकिशोर के परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि उनका बेटा संदिग्ध परिस्थित में अचेत स्थिति में मिला है,
पुलिस के अनुसार राजकिशोर देर रात बलवंत पुत्र राम सिंह के घर पर गया था इस दौरान घर वालों ने राजकिशोर के समय पर न लौटने को लेकर कॉल किया और बात भी हुई थी लेकिन 11 बजे रात तक जब नही लौटा तो बलवंत सिंह के द्वारा राजकिशोर के घर वालो को सूचना दी गयी कि आपका लड़का खून की उल्टी कर रहा है इस ले जाओ जब मृतक के परिजन बलवंत सिंह घर पहुँचे तो राजकिशोर संदिग्ध ओर अचेत अवस्था मे मिला जो मृत हो गया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुची ओर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजा। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए चमोली में तहरीर दी, परिजनों की शिकायत पर बलवंत सिंह पुत्र राम सिंह और राहुल सिंह पूत बलवंत सिंह को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। इस तरह की घटनाओं से पूरे क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं। बताया जा रहा कि राजकिशोर(मृतक) अपने माता पिता का इकलौता लड़का था।