Home उत्तराखंड बद्रीनाथ विधायक ने निकाय एवम बद्रीनाथ विधान सभा की समस्याओं के समाधान...

बद्रीनाथ विधायक ने निकाय एवम बद्रीनाथ विधान सभा की समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात

9
0

देहरादून: नव निर्वाचित नगर पालिका अध्य्क्ष ज्योतिर्मठ देवेश्वरी शाह ने नगर की, भूस्खलन प्रभावित समस्याओ के साथ सड़क बिजली पानी से अवगत करवाया।
सोमवार को नगरपालिका अध्य्क्ष जोतिर्मठ देवेश्वरी शाह बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला के नेतृत्व में मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की, इस दौरान नगर पालिका अध्य्क्ष ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षामक कार्य, चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्थाओ के साथ नगर की विभिन्न समस्याओ से अगवत करवाया।
बद्रीनाथ विद्यायक ने ज्योतिर्मठ के साथ जनपद की सभी निकायों के सर्वागीण विकास की बात रखी, बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों के आतिथ्य सत्कार के लिए निकाय अहम भूमिका निभाती है,इसके सर्वागीण विकास हेतु मांग रखी, इस दौरान उन्होंने बद्रीनाथ विधान सभा के डुमक,पाणा ईरानी सड़क पर पल निर्माण के साथ जिले में।विशेषज्ञ डाक्टरो की मांग भी रखी।