Home उत्तराखंड एसएफआई ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

एसएफआई ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

30
0
  • एसएफआई ने सरकार से बेरोजगारी भत्ता देने की मांग उठाई

गोपेश्वर । स्टूडेंटस फेडेरेसन आफ इडिंया की गोपेश्वर इकाई द्वारा अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया को ज्ञापन सौंप कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।  मंगलवार को एसएफआई गोपेश्वर इकाई द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे हुए ज्ञापन में कोरोना महामारी के चलते देश, उत्तराखंड में भारी बेरोजगारी और आर्थिक से ग्रस्त है। जिसका सीधा असर देश के भविष्य छात्र व युवा वर्ग पर पड़ रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर रही है। साथ ही वेतन में भी कटौती कि गई। जिस कारण आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इस मौके पर जिला सहसचिव गजेंद्र सिंह बिष्ट, इकाई सचिव अमन कोहली, राज्य कमेटी एसएफआई शैलेंद्र पंवार, रानी, गौरव, मनीष धीरज आदि मौजूद थे।

यह रही एसएफआई इकाई की मांग
तमाम छात्र और युवाओं को सस्ती शिक्षा व रोजगार सुनिश्चित किया जाए। शिक्षा को रोजगार से जोडा जाए व अलग-अलग विषयों में डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी धारक बेरोजगार युवाओं का योग्यता के अनुसार रोजगार मुहैया कराया जाय। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर वर्ग के छात्रों को चिन्हित किया जाए और आगामी सत्र में उन सभी छात्रों की फीस और कर्ज माफ किए जाए। रोजगार नही तो, रोजगार भत्ता दिया जाए। मनरेगा को शहरी अंचलों में भी विस्तृत किया जाए सहित अन्या मांग की गई है।