Home उत्तराखंड राजकीय प्रोद्योगिक संस्थान गोपेश्वर में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं का हुवा...

राजकीय प्रोद्योगिक संस्थान गोपेश्वर में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं का हुवा शुभारम्भ

51
0

गोपेश्वर। राजकीय प्रोद्योगिक संस्थान गोपेश्वर में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं बृहस्पतिवार से आरंभ हो गई। एडीएम डा. अभिषेक त्रिपाठी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित खेल प्रतियोगिता के तहत बृहस्पतिवार को पहला वॉलीबॉल मैच अग्नि और पृथ्वी सदन के बीच हुआ। जिसमें पृथ्वी सदन विजेता रहा। वहीं संस्थान के कर्मचारियों और शिक्षकों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें शिक्षकों की टीम ने 12 ओवर में 79 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में कर्मचारियों की टीम पहले ही आउट हो गई और मैच शिक्षकों की टीम ने जीत लिया।

संस्थान के निदेशक डा. संजीव नैथानी ने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता के तहत वॉलीबॉल, क्रिकेट, टेबल टेनिस, शतरंज, बैडमिंटन आदि खेल प्रतियोगिताएं होंगी। जिसमें संस्थान के 150 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिनको चार सदनों (अग्नि, नीर, वायु, पृथ्वी) में बांटा गया है। इस दौरान विद्युत विभाग के विभागध्यक्ष डा. अभिषेक चौहान, संस्थान के खेल अधिकारी जगनंदन नेगी के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।