Home उत्तराखंड युवक ने किडनेप एवं हत्या का ...

युवक ने किडनेप एवं हत्या का आरोप लगाते हुए थाना थराली में दी शिकायत

5
0

चमोली/थराली: कलम सिंह द्वारा खुद के किडनेप के साथ हत्या की कोशिश किये जाने का आरोप लगाते हुए थाना थराली में दामल विष्ट महिपाल विष्ट, तेजपाल राष्ट जिवेन्द्र बिधू, कार्तिक विष्ट कमलेश पंत के खिलाप नामजद करते हुए लिखित शिकायत दर्ज की। शिकायत कर्ता ने बताया कि 05/03/2025 की रात्रि 11:00PM वह अपने कमरे पर सो रहा था अचानक चार लोग दरवाजा तोड़कर गाली गलोज करते हुऐ मेरे कमरे के अंदर प्रवेश किया और सीधे मारपीट एवं धार धार हथियार से हमला करने लगे मारपीट करने के बाद मेरे सर पर कपड़ा डालकर किडनेप करके ले गये मैं ये सभी मुझे किडनेप करके गाडी में ले।गए और मुझे धमकी देते हुए कहाँ की जान से मारकर पिंडर नदी में डाल देगा। मुझे देवाल से थराली ले गये जहाँ मुझे थराली में पुलिस ने गाड़ी रुकवायी और मुझे बचाया । इस के बाद पुलिस ने सभी का मेडिकल करवाया ये सभी नशे की हालत मै थे। मामले में कार्यवाही की मांग की है।