Home उत्तराखंड तमक नाले में वैक्लिप मार्ग तैयार, लोगो ने ली राहत क़ी सांस

तमक नाले में वैक्लिप मार्ग तैयार, लोगो ने ली राहत क़ी सांस

10
0

चमोली: भारत चीन सीमा से लगे नीति घाटी को जोड़ने वाला जोशीमठ नीति घाटी मार्ग बादल फटने क़ी घटना से तमक नाले के में पुल बह गया था, जिसके बाद क्षेत्र के आधे दर्जन गांवो का सम्पर्क टूट गया था
यह मार्ग सीमा से लगे होने के चलते शामरिक दृष्टि कौन से महत्वपूर्ण है
सीमा सड़क संगठन ने समस्या क़ी गंभीरता को देखते हुए युद्ध स्तर पर कार्य शुरू किया सोमवार को वेक्लिप मार्ग तैयार कर लिया है
जिससे लोगो ने राहत क़ी सास ली