नैनीताल-नैनीताल में उत्तराखण्ड पुलिस ने तल्लीताल स्थित मस्जिद से मौलाना मोहम्मद नईम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दिल्ली बम ब्लास्ट से तार जुड़े होने शक है। दिल्ली में हुई ब्लास्ट की बड़ी घटना से कनेक्शन बताया जा रहा है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। बता दें कि आज हल्द्वानी में एन.आई.ए.और उत्तराखण्ड पुलिस की टीम ने मस्जिदों से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया है।
हल्द्वानी में कार्रवाई के बाद NIA की टीम अब नैनीताल में भी सक्रिय हो गई है। जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसी ने नैनीताल की एक मस्जिद के इमाम से पूछताछ की है। पूछताछ दिल्ली बम धमाके की जांच से जुड़े कुछ संभावित तारों को लेकर की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, नैनीताल में भी कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। एजेंसी को मिले इनपुट के बाद यह कार्रवाई और पूछताछ का दायरा बढ़ाया गया है।जांच से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि मामले में आगे और भी गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं, क्योंकि NIA कई लोकेशंस पर लगातार काम कर रही है। हल्द्वानी में बिलाली मस्जिद के मौलाना और एक सहयोगी की गिरफ्तारी के बाद अब नैनीताल में हलचल बढ़ने से पूरे क्षेत्र में चर्चा तेज है।






