Home उत्तराखंड महिलाओं की हिम्मत से बची राधा की जान

महिलाओं की हिम्मत से बची राधा की जान

77
0
भालू को दरांती और पत्थरों से छकाने वाली महिलाएं और युवतियां

चमोली। देवाल ब्लाॅक के वाण गांव में महिलों ने अपनी हिम्मत से एक युवती की जान बचा ली है। यंहा महिलाओं ने दरांती और पत्थरों की मद्दत से भालू को खदेड़ कर लकड़ी लेने साथ गयी 20 वर्षीय राधा की जान बचा ली है। सूचना मिलने पर राधा को उसके परिजनों और ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में भर्ती कराया। जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार वांण गांव निवासी राधा पुत्री श्री देव सिंह बिष्ठ ग्राम वाण कैलाश नगर जंगल में लकडी काट रही इस दौरान अचानक से भालू ने उसी पेड पर चढकर लडकी पर हमला बाल दिया इस दौरान राधा ने साहस का परिचय देते हुए दरांति से लगातार भालू पर हमला बोल दिया काफी संघर्ष राधा और भालू के बीच चलता रहा। लेकिन राधा ने भी हार नहीं मानी और भालू से बचने की हर संभव कोशिश में लगी रही। इस दौरान राधा की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण महिलाएं लक्ष्मी, बबीता देवी, संजू और नंदा मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद उन्होने शोर मचने के साथ ही भालू पर पत्थरों से वार करना शुरू कर दिया। जिस पर भालू जंगल की ओर भाग गया। इसके बाद अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे जिसके बाद घायल स्थिति में राधा को देवाल पहुंचाया गया। जहाँ पर राधा का इलाज चल रहा है। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और राजस्व पुलिस को दी।