Home आलोचना यूनुस अंसारी पर नाबालिग छात्रों से छेडछाड का आरोप, हिंदू संगठनों ने...

यूनुस अंसारी पर नाबालिग छात्रों से छेडछाड का आरोप, हिंदू संगठनों ने 24घण्टे में कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी

35
0

चमोलीः दशोली ब्लॉक के एक स्कूल के छात्र-छात्राओं से छेडछाड का मामला सामने आया है, मामले की शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा संबन्धित थाने केा दी गई थी कार्रवाई न होने पर बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद ने थाने में पहुंचकर नाराजगी जताई, और 24 घण्टे में आरोपी की गिरफतारी नहीं होने पर आंदोलन की चैतावनी दी।
रविवार को विश्व हिन्दु परिषद ईकाई गोपेश्वर ने चमोली थाने में पहुंचकर एक व्यक्ति द्वारा छात्रा से छेडछाड के मामले में कार्यवाही न होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए थानाध्यक्ष चमोली से मुलाकात की, परिषद ने आरोप लगाया कि थाना अध्यक्ष द्वारा मामले में 27 नवम्बर से अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई 24 घण्टे में आरोपी की गिरफतारी न होने पर ओदोलन की चैतावनी दी है। परिषद के पवन राठौर एवं राकेश मैठाणी ने बताया कि छात्र-छात्राओं से छेडछाड मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पत्रांक संख्या 733 के तहत विद्यालय के प्रवक्ता यूनूस अंसारी पर गंभीर आरोप के मामले में कार्यवाही हेतु पत्र थाना चमोली को प्रषित किया था लेकिन 30नवम्बर तक भी कोई कार्यवाही न होना कई सवाल खडे करता है। पत्र में यह भी उल्लेखित किया गया है कि छात्र-छात्राओं से छेडछाड का मामले छात्रों के अभिभावकों के माध्यम से प्राप्त हुआ। शिक्षक के इस कृत्य पर कार्यवाही हेतु अभिभावक संग की बैठक भी आहुत की गई। पत्र में बताया गया कि कक्षा 12 की छात्रा एवं कक्षा 7 के छात्र के योनशोषण किया गया। नाबालिगों के साथ छेडछाड के मामले पर पुलिस द्वारा समय पर कार्यवाही न होना लोगों की नाराजगी को बडा रहा है। इस दौरान पवन रौठार संत संपर्क प्रमुख राकेश मैठाणाी, जिलाध्यक्ष, सुशील डिमरी प्रखंड अध्यक्ष, रवि झिंक्वाण बजरंग दल जिला संयोजक, प्रकाश बर्त्वाल विभाग संयोजक, देव गौड नगर संयोजक, ग्रीष डंगवाल, सौरभ अग्रवाल, विपिन गौर प्रदीप फर्स्वाण जिला मंत्री आदि मौजूद रहे ं
थानाध्यक्ष चमोली ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें परिजनों की ओर से तहरीर दी जा रही है आरोपी की गिरफतारी के लिए टीम गठित की गई है जल्द आरोपी की गिरफतारी की जायेगी।