चमोली: पटवारी भर्ती एक बार फिर से सवालों के घेरे में आया। जनपद चमोली में पटवारी भर्ती प्रश्न पत्र में राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर एक प्रतिभागी ने कॉपी पर सील्ड न होने के चलते आपत्ति जताई और इसकी शिकायत परीक्षा निरीक्षक से की, प्रश्नपत्र को बदलने के लिए बात की गई लेकिन प्रतिभागी द्वारा साफ मना कर दिया ।
वही परिक्षा केंद्र नोडल अधिकारी दीपक सैनी ने बताया कि पूरे जनपद में एक प्रतिभागी द्वारा कॉपी सील्ड को लेकर आपत्ति जताई गई प्रशासन की ओर से प्रतिभागी को दूसरे प्रश्न पत्र देने की बात कही तो उनके द्वारा साफ मना किया गया उसके बाद प्रतिभागी की आपत्ति पर उसे प्रश्नपत्र का वीडियोग्राफी दिखाई गई प्रतिभागी द्वारा संतुष्टि जताने के बाद लिखित रुप में दिया गया। नोडल अधिकारी ने यह भी बताया कि मामले की रिपोर्ट आयोग को भी भेज दी गयी है।