Home उत्तराखंड जनजन की सरकार जनजन के द्वार कार्यक्रम गैरसैण में हुआ आयोजित

जनजन की सरकार जनजन के द्वार कार्यक्रम गैरसैण में हुआ आयोजित

5
0

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड गैरसैंण के विकासखंड परिसर में आज बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी द्वारा की गई। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागीय सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना रहा।

शिविर के दौरान कुल 65 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापरक समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से 567 लोगों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाया। स्वास्थ्य, समाज कल्याण, राजस्व, कृषि, शिक्षा, पेयजल, विद्युत सहित अन्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं एवं उनके शिकायतों का समाधान किया गया साथ ही उन्हें योजनाओं की जानकारी तथा आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया।कार्यक्रम के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में सार्थक पहल की गई।

इस अवसर पर राज्य मंत्री रामचंद्र गौड़, बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, ब्लॉक प्रमुख दुर्गा देवी, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, जिला विकास अधिकारी केके पंत, उपजिलाधिकारी सोहन सिंह रांगण, खंड विकास अधिकारी पवन कंडारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।