- घरों में रखा दैनिक उपयोग और कीमती समान हुआ खराब
पोखरी। जिले में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में आये दिन हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थितियां विकट होती जा रही है। बुधवार की सुबह पोखरी गांव में नाला पलटने से दो आवासीय भवनों और गौशालाओं में मलबा घुसने से ग्रामीणों को खासा नुकसान हो गया है। हालांकि ग्रामीणों की हिम्मत और सूझ-बूझ से घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बुधवार की सुबह तीन बजे पोखरी गांव में अतिवृष्टि के चलते नाला उफनाने से स्थानीय निवासी भुवनेश्वरी देवी व कान्ता भट्ट के आवासीय भवन और गौशाला में मलबा घुस गया है। जिससे घरों में रखा दैनिक उपयोग का और कीमती सामान खराब हो गया है। राजस्व उप निरीक्षक मनोज बर्त्वाल ने बताया कि भुवनेश्वरी देवी के घर में रखी खाद्य सामग्री के खराब होने के चलते उन्हें अहेतुक राशि दी गई है। कान्ता भट्ट और जगदीश भट्ट ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे अचानक गांव के समीप का नाला पलटने से भारी मात्रा में पानी उनके आवासीय भवन और गौशाला की ओर पलट गया और देखते ही देखते मलबा और पानी घरों में घुस गया।
Comments are closed.