Home उत्तराखंड सड़क बाधित होने के चलते महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को...

सड़क बाधित होने के चलते महिला ने सड़क पर दिया बच्चे को जन्म

25
0

I

पोखरी। चमोली जिले में हो रही बारिश से लोगों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यँहा बुधवार को हापला घाटी में बारिश से सड़क बंद पड़े होने के चलते समय से चिकित्सालय न पहुंचने पर एक महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया। हालांकि प्रसव के बाद महिला और नवजात की स्थिति सामान्य है। लेकिन सड़क बाधित रहने से प्रसव के बाद भी दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण नहीं हो पाया है।
बता दें बुधवार को हापला घाटी के नैल गांव की गर्भवती महिला 30 वर्षीय नीमा देवी पत्नी हरीश चन्द्र गुसाई को जब प्रसव वेदना शुरू हुई तो परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी के लिए लाए लेकिन हापला मसोली गुडम नैल मोटर मार्ग के मसोली बैड पर बाधित होने के कारण नीमा देवी ने 11बजे दिन मेय सडक पर ही बच्चे को जन्म दिया यह जानकारी देते हुये नैल के क्षेत्र पचायत सदस्य सन्तोष नेगी ने दी उन्होंने बताया कि भगवान का शुक्र है कि जच्चा व बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। क्योंकि भारी वारिस के कारण सड़क पर भारी मलबा आने के कारण सडक मार्ग वाधित हो गया था और महिला और नवजात शिशु को उन्हें बिना मेडिकल परीक्षण कराये ही परिजनो द्वारा वापस घर ले जाना पड़ा। वही लो नि विभाग के जे ई कुलदीप रावत का कहना है कि जे सी बी मशीन को भेजकल मलवा साफ कर सडक मार्ग को यातायात के लिये खोल दिया गया है।