Home सोशल सौरभ ने बचायी राज्य पक्षी की जान

सौरभ ने बचायी राज्य पक्षी की जान

35
0

सौरभ ने बचायी राज्य पक्षी की जान
रूद्रप्रयागः श्केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में एक मोनाल घायल अवस्था में आवासीय क्षेत्र में आ गया। सूचना प्राप्त होने पर वन विभाग द्वारा मोनाल को जंगल में सुरक्षित छोड दिया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को युवा तीर्थ पुरोहित सौरभ ने केदारनाथ धाम के समीप आवासीय क्षेत्र में एक घायल मोनाल को बचाया और इसकी सूचना केदाननाथ वन प्रभाग के कर्मियों को दी। जिसके बाद वन विभाग के कर्मियों द्वारा मौनाल को केदारनाथ मंदिर से दूर स्थित भैरों मंदिर के पास के बुग्यालों में छोडा गया।

केदारनाथ डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि मोनाल उत्तराखण्ड का राज्य पक्षी है जो बहुत ही संवेदनशील होता है और केदारनाथ क्षेत्र में पाया जाता है।सूचना के अनुसार पता चला है कि यह मोनाल गरूड चट्टी पहुंच गया था और स्थानीय लोगों द्वारा इसे सुरक्षित रखा गया और सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंचा और मोनाल की जांच करने के बाद उसे छोड दिया गया।
वहीं उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में बहुत जल्द एक चैकी खोलने जा रहा है ताकि इस तरह के मामलों के लिए 24घण्टे कर्मचारी उपलब्ध रह सकेंगे।