- महाविद्यायल गोपेश्वर जिले का सबसे बडा महाविद्यालय
- 2017 में हुई थी श्रीदेव सुमन कैम्पस बनाये जाने की घोषणा
- अभी तक नहीं आया अस्तित्व में
- शीघ्र नहीं बना विश्वविद्यालय तो होगा आंदोलन छात्रों ने दी चेतावनी
चमोली:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने रा स्ना महाविद्यालय गोपेश्वर के प्राचार्य को ज्ञापन सौपकर श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्विद्यालय परिसर को पूर्णरूप से विश्विद्यायल परिसर विकसित करने के संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार धन सिंह रावत को ज्ञापन भेजा। श्रीदेव सुमन कैम्पर गोपेश्वर को अस्तित्व में लाने की मांग को लेकर एवीबीपी के छोत्रों ने सौंपा ज्ञापन।उन्होंने सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री से मांग की कि 2017 में श्रीदेव सुमन कैंपस की घोषणा के बाद गोपेश्वर महाविद्यालय में किसी भी तरह का परिवर्तन न होने से अब छात्र-छात्राओं में नाराजगी देखने को मिल रही।
छात्रों का कहना है कि राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर को 2017 में श्रीदेव सुमन कैंपस बनाये जाने की घोषणा हुई थी इसके बाद 3साल बीत जाने के बाद भी छात्रों को विश्वविद्यालय से संबन्धित कोई भी सुविधाऐं वर्तमान समय तक नहीं मिल पा रही हैं। राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में मुख्य गेट पर श्रीदेव सुमन कैंपस का बोर्ड भले लगा दिया गया हो लेकिन विश्वविद्यालय से संबन्धित कोई भी कार्य अभी तक नजर नहीं आ रहा है। छात्रों का कहना है न ही ंराजकीय महाविद्यालय की भूमि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को हस्तांरित की गई है। शीघ्र राजकीय महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्विद्यालय बनाने व अस्तित्व में लोने के लिए कार्यवाही नहीं की गई तो छात्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष पवनेश रावत, शुभम रावत, ंएवीबीपी के प्रवीण अश्वाल,अमित मिश्रा, विपिन्न कण्डारी आदि मौजूद थे