Home उत्तराखंड एनएसयूआई ने गौचर-देहरादून हवाई सेवा का किराया कम करने की मांग उठाई

एनएसयूआई ने गौचर-देहरादून हवाई सेवा का किराया कम करने की मांग उठाई

43
0
गोपेश्वर में पुतला फूंककर विरोध करते एनएसयूआई के पदाधिकारी।
गोपेश्वर में पुतला फूंककर विरोध करते एनएसयूआई के पदाधिकारी।

गोपेश्वर। एनएसयूआई की चमोली इकाई ने राज्य सरकार से गौचर-देहरादून हवाई सेवा का किराया कम करने की मांग उठाई है। संगठन पदाधिकारियों ने मांग को लेकर गुरुवार को गोपेश्वर में प्रदर्शन कर राज्य सरकार का पुतला फूंका। संगठन के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आम लोगों को हावाई यातायात की सुविधा प्रदान करने के लिये उड़ान सेवा का शुभारंभ किया गया है। लेकिन राज्य में हवाई सेवा के नाम पर वर्तमान में सेवा दे रही कंपनी की ओर से लोगों से 8 हजार किराया लिया जा रहा है। जबकि पूर्व में गौचर से देहरादून के लिये संचालित सेवा के लिये 4 हजार किराया निर्धारित किया गया था। हवाई सेवा के लिये 8 हजार का भुगतान करना आम आदमी के लिये मुश्किल हो रहा है। ऐसे में आवश्यकता पड़ने पर भी जिले के लोग सेवा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को मामले का संज्ञान लेते हुए किराया कम करने करना चाहिए। जिससे आम लोगों को सेवा का लाभ मिल सके। इस दौरान सूर्य प्रकाश पुरोहित, विपिन फरस्वाण, सुमित, नितिन नेगी, अनु, सौरभ, मोंटी आदि मौजूद थे।