- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवाओं को रोजगार देने की उठाई मांग
- सरकार की विफलता के लिये सीएम से की इस्तीफे की मांग

गोपेश्वर। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को चमोली जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार को युवाओं को रोजगार देने के मोर्चे पर विफल बताते हुए मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग उठाई।
जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गोपेश्वर बस स्टैण्ड पर प्रदर्शनक धरना दिया गया। जहां आयोजित सभा के दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत व जिला महामंत्री प्रभाकर भट्ट ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारयुवाओं को रोजगार देने के नाम पर सत्ता में आई। लेकिन सरकार बनने के तीन वर्षों बाद भी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में सरकार विफल है। ऐसे में व्यावसायिक शिक्षका प्राप्त कर चुके युवा दर-ब-दर की ठोकरें खा रहे हैं। नगर अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट और पूर्व प्रवक्ता विकास जुगरान ने कहा कि युवाओं के प्रति सरकारों की अनदेखी की चलते डाकघरों में स्थानीय स्तर पर होने वाली भर्तियों को अखिल भारतीय स्तर पर करवाया गया है। नतीजतन चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में डाक वितरकों की हुई भर्ती में 95 फीसदी अभ्यर्थी बिहार और झारखंड के हैं। ऐसे में युवाओं को रोजगार दिये जाने को लेकर

सरकार की मंशा स्पष्ट हो रही है। युवाओं को रोजगार देने में सरकार विफल रही है। ऐसे में सरकार के मुखिया को नैतिकता के आधार पर अपना पद त्याग देनो चाहिए। वहीं जिले के गौचर, नंदासैंण, देवाल, थराली, जोशीमठ, पोखरी, गैरसैंण सहित सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना दिया। इस मौके पर दशोली ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, नगर अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल रविंद्र सिंह नेगी, सुदर्शन शाह, संदीप नेगी, सुरेश डिमरी, विकास जुगराण, मुकुल बिष्ट, तेजवीर कंडेरी और भगत कन्याल आदि मौजूद थे।