Home उत्तराखंड सभी किसानों को क्रैडिट कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर डीएम दिए निर्देश

सभी किसानों को क्रैडिट कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर डीएम दिए निर्देश

17
0

चमोली :जिले में अधिक से अधिक किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने समस्त रेखीय विभागों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लाक एवं न्याय पंचायत स्तर पर लक्ष्य निर्धारित करते हुए किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बैंक ब्रांचों में किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में समस्या आ रही है उनकी सूची तैयार करें और ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से समस्या का निदान करें। बैंकों द्वारा जो केसीसी के आवेदन नामंजूर किए जा रहे है उसका स्पष्ट करण लेकर वांछित संशोधन के साथ किसानों के आवेदन फिर से बैंकों को उपलब्ध करें। ताकि अधिक से अधिक किसानों को केसीसी का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने केसीसी की प्रगति के संबध में नियमित रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने को कहा। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आंनद सिंह, सीएओ वीपी मौर्य, सीएचओ तेजपाल सिंह, सीवीओ डा.प्रलयंकर नाथ सहित संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleकाम की खबर: 20 सितम्बर को गोपेश्वर में आयोजित होगा रोजगार मेला
Next articleमौसम विभाग का अलर्ट: 15 सितम्बर को सभी स्कूलो में अवकाश के आदेश