Home उत्तराखंड 10 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत का 7 स्थानों पर...

10 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत का 7 स्थानों पर होगा आयोजन

24
0

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आगामी 10 अप्रैल को चमोली जिले के चार जिला न्यायालय परिसर गोपेश्वर समेत पांच स्थानों पर आयोजित की जायेगी।
गोपेश्वर में गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जल सीनियर डिवीजन सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 10 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जो जिला न्यायालय परिसर के साथ ही जोशीमठ, कर्णप्रयाग, गैरसैण व थराली स्थित न्यायालयों में भी आयोजित होंगे। जिसमें फौजदारी के शमनीय मामले, एनआई एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक, श्रम, भूमि अर्जन, सिविल अपील, मनरेगा से संबंधित, बिक्रीकर, आयकर,अप्रत्यक्षकर, वेतन भत्तों संबंधी, वन संबंधी, आपदा प्रतिकर, क्षतिपूर्ति, विधिक अपील, आपराधिक अपील, मूलवाद, नगरपालिका, नगर पंचायत, दुकान, पुलिस अधिनियय से संबंधित मामलों के साथ ही अन्य ऐसे मामलों का निस्तारण किया जाएगा जो सुलह समझौते के आधार पर हो सके उनका निस्तारण इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपने मामलों को इस लोक अदालत में निस्तारित करना चाहता है वह किसी भी कार्य दिवस में संबंधित अदालतों में जाकर अपना मामला निस्तारण के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने आम जन से इस का लाभ उठाने की अपील की है।