Home उत्तराखंड सरतोली गांव में घर व गलियों को किया युवाओं ने किया सैनिटाइज

सरतोली गांव में घर व गलियों को किया युवाओं ने किया सैनिटाइज

24
0

गोपेश्वर दशोली ब्लाक के सरताली गांव में शुक्रवार को गांव की गलियों और घरो को सैनिटाइज किया। ग्रामीण प्रताप सिंह गुसाई के नेत्रित्वा में युवक सघं ने गांव के गलियों और घरों को सैनिटाइज कर लोगों को मास्क, हैड सैनिटाइजर, पैरासीटामाल व बीटामीन सी की दवाईया वितरण किया। ग्राम प्रधान विनीता देवी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रताप सिंह गुसाई दिल्ली रहते है। लेकिन उनके द्वारा गांव के लोगों को कोरोना संक्रमण से लडने के लिए जरूरत मंद दवा वितरण किया गया है। लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग किए जाने की अपील भी की गई। इस मौके पर नव युवकों के द्वारा गांव में पीपी किट पहन कर पुरे गांव को सैनिटाइज किया गया है। हालांकी गांव में 11 व 17 मई को सैंपलिंग हुई थी जिसमें गांव से 29 लोंगों की रिपोर्ट पाजिटीव आई थी। इस मौके पर विनोद राणा, देवेंद्र राणा, डा दिनेश गुसार्द, योगेश गुसाई, देवेंद्र रावत, संजय गुसाई ने गांव में 1000 मास्क वितरा किया ।