जोशीमठः साहसिक खेलों एवं प्रशिक्षण के लिए विख्यात पर्वतारोहन एवं स्कींइग संस्थान, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल आॅल में 110वें बेसिक पर्वतारोहन कोर्स का समापन हुआ।
हिमवरों को वैसे भी कठिन और विषम भौगोलिक परिस्थितियों में रहने वाले देश सेवा के लिए ही जाना जाता है। इन दिनों देश की सीमा से लगे हिमवीरों की बर्फीली ट्रेंनिगं एम एंड एसआई आईटीबीपी आॅली नेे भारत सीमा माना पास के खलागर्बिया ग्लेशियर में बर्फीली टेर्निंग दी। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से चटटानारोहण, आईस एंकर, राॅक क्राफ्ट, स्नो क्राप्ट, रीवर रेस्क्यू, संबधी विषयों पर जानकारी दी गई, मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर का सफलता पूर्वक समापन हुआ, पूरे प्रशिक्षण में दलीप सेंन और भूपेश नौटियाल अब्बल रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दोनों अधिकारियों को सोनम पुल्जर ट्राॅफी से सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी जवानों और अधिकारियों को विषम परिस्थितियों से लडने और उसका मुकाबला करने को लेकर बारिकियां बताई गई। वहीं बताया गया कि किसी भी तरह के हालात से मुकाबला करने का जोश और जज्बा किस तरह से मजबूत रखा जाता है।प्रशिक्षण में विभिन्न संस्थानों से 9महिला,34अधिकारी 16 जवानों मौजूद रहे। सभी केा अनूकुल प्रतिस्थितियो में लडने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।