Home उत्तराखंड 50 वें विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कल्पतरूह पौधारोपण महाअभियान

50 वें विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कल्पतरूह पौधारोपण महाअभियान

17
0

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह महाअभियान पूरे देश भर में 75 दिन यानी 5 जून से 25 अगस्त तक चलाया जाएगा। जिसमें 40 लाख पौधारोपण का महान लक्ष्य रखा है। इस अभिनव पहल की शुरुआत आज पर्यावरण दिवस 5 जून से शुरू की गई। यह अभियान गढ़वाल मंडल में ब्रह्माकुमारीज के डायरेक्टर बी. के मेहर चंद जी के दिशा निर्देशों में 5 जिलों के 15 से अधिक सेवा केंद्रों पर चलाया जाएगा। जिसमें 1 लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। इन सेवा केंद्रों में मुख्य तौर पर नई टिहरी, गोपेश्वर, रुद्रप्रयाग ,जोशीमठ, गुप्तकाशी ,पौड़ी ,श्रीनगर, उत्तरकाशी, कर्णप्रयाग आदि सेवा केंद्र शामिल है। इस कार्यक्रम के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारीज के कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ सेवा केंद्र के द्वारा वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया। जिसमें माल्टा, अमरूद, अनार जैसे फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में पधारे बीके नीलम बहन जी ने बताया 25 अगस्त तक ब्रम्हाकुमारी गढ़वाल क्षेत्र के प्रत्येक सेवाकेंद्रों के द्वारा 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जो कि विभिन्न विद्यालयों एवं गांव गांव में जाकर लगाए जाएंगे एवं पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाने का संदेश भी दिया जाएगा । इस दौरान श्री नवल किशोर नेगी जी, वन क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग ,श्री बी एल शाहजी उप वन क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग , श्री एल बी आर्य जी उपवन क्षेत्राधिकारी नंदा देवी, श्री सेन सिंह रावत जी वन दरोगा जोशीमठ एवं राज्योगी भाई बहनों ने ने सहयोग दिया।