Home उत्तराखंड नन्दप्रयाग-घाट सडक चैडीकरण की मांग को लेकर पांचवे दिन भी धरना जारी

नन्दप्रयाग-घाट सडक चैडीकरण की मांग को लेकर पांचवे दिन भी धरना जारी

72
0
नंदप्रयाग -घाट मोटरमार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर पाँचवे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा प्रदर्शन कारियों में मन सिंह रावत टैक्सी यूनियन घाट व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी वरिष्ट अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह भण्डारी हर्षवर्धन देवरडी सामाजिक कार्यकर्ता अवतार सिंह भण्डारी पूर्व महामंत्री व्यापार सघ घाट राकेश राणा सामाजिक कार्यकर्ता घाट धरनास्थल पर धरने पर 24 घण्टे के बैठे ।आंदोलन के समर्थन  जिला पंचायत सदस्य थिरपाक लक्ष्मण सिंह विष्ठ  हरि प्रशाद पुरोहित पूर्व क्षेत्र पंचायत नोना बनाला दिग्पाल सिंह विष्ठ पूर्व क्षेत्र पंचायत सुनाली ने अपना समर्थन व सहयोग  दिया। वहीं लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग  के अधिशासी अभियंता के द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर जिओ का हवाला देकर सड़क को मात्र डिफॉल्ट कटिंग की डीपीआर शासन में भेजने का हवाला दिया  परंतु आंदोलनकारियों ने अधिशासी अभियंता को खाली हाथ लौटा दिया अपनी 1 सूत्रीय मांग नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग के के चौड़ीकरण को लेकर आंदोलनरत रहने का निर्णय  लिया आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग को डेट लाइन लाइन डेट लाइन लाइन को डेट लाइन लाइन डेट लाइन लाइन नहीं कर दिया जाता तब तक वह आंदोलनरत रहेंगे