Home उत्तराखंड चमोली जिले में पहुँची कोरोना वैक्सीन

चमोली जिले में पहुँची कोरोना वैक्सीन

50
0

चमोली जिले कोरोना वेक्सीनेशन के लिये ड्राईरन के बाद अब वैक्सीन पहुंच गई है। इसके साथ जिले में प्रथम चरण में चयनित 21 चिकित्साकर्मीयों के टीकाकरण की तैयारियां शुरु कर दी गई है। जिले में बुधवार को देर रात कोरोना वेक्सीन पहुंची। जिसे बाद दवा को निर्देशों के अनुसार सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। हालांकि विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में पहुंची वैक्सीन की पहली खेप में 10 फीसदी दवा खराब हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीएस राणा ने बताया कि बुधवार की रात्रि कोरोना वैक्सीन जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि जिले को पहले चरण में 4880 डोज उपलब्ध हुई है। जिसमें से करीब 10 फीसदी डोज खराब हो गई है। हालांकि सुरक्षित दवा को सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया है। बताया कि जिले में वैक्सीनेशन के पहले चरण में जिला चिकित्सालय गोपेश्वर, कर्णप्रयाग व गैरसैण के चिन्हित 21 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसके बाद दवा की उपलब्धता के अनुसार जिले के अन्य चिकित्सालयों के कर्मचारियों को वैक्सीन लगायी जायेगी। बताया की कोरोना की पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद लगायी जायेगी। उन्होंने जानकारी दी कि दवा को दो से आठ डिग्री तापमान पर रखा जाना है, जिसके लिए सभी चिंहित स्थानों पर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।