Home उत्तराखंड गांव में जाकर की कोरोना की जांच, 46 लोगो के लिए सेंपल

गांव में जाकर की कोरोना की जांच, 46 लोगो के लिए सेंपल

39
0

चमोली:कोरोना महामारी के चलते ग्रामीणों की मांग पर प्रशांसन ने ग्राम सभा मेड ठेली में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी, 46 लोगो का हुवा कोविड टेस्ट।
कोरोना संक्रमितों के मामले नगरीय छेत्रो के बाद अब ग्रामीण छेत्रो में भी पांव पसार रहा है , जिसमे प्रशांसन की ओर से गांव गांव में स्वाथ्य टीम भेजी जा रही है। दशोली ब्लॉक के मेड ठेली ग्राम पंचायत में स्वाथ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर कोविड जांच की इस दौरान 46 लोगो की जांच हुई। वही सेंडुंगरा गांव में भी ग्रामीणों की जांच की गई और प्रथमिकता के आधार पर दवाइयों का भी वितरण किया गया।
प्रशांसन की ओर से बताया गया कि अब गांव गांव जाकर इस तरह के शिविर लगाकर टेस्ट किये जायेंगे।