Home उत्तराखंड गौचर में अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस का होगा भव्य आयोजन..

गौचर में अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस का होगा भव्य आयोजन..

7
0

गौचर!25 सितंबर को जनपद चमोली के विभिन्न विभागो में कार्यरत फार्मासिस्ट अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस पर गौचर में एकत्रित होकर भव्य रूप से मनायेंगे। 2009 से प्रतिवर्ष 25 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। इस साल अंतर्राष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस की थीम है “फार्मेसी स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत कर रही है” गौचर में विभिन्न विभाग एलोपैथिक फार्मासिस्ट, वेटिनरी फार्मासिस्ट, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट और होम्योपैथिक फार्मासिस्ट 25 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस को भव्य रूप से मनायेगें। इस अवसर पर चिकित्सा सेवाओं में फार्मासिस्टो की भूमिका, फार्मासिस्ट की उपयोगिता सहित विभिन्न विषयो पर परिचर्चा होगी। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस पर निंबध प्रतियोगिता, जन जागरूकता रैली व सम्मान समारोह का भी आयोजन होगा। इसके अलावा आयुष्मान भारत से संबंधित योजनाओं सहित अन्य जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस के मुख्य संयोजक अमर नथवाल, उप संयोजक प्रदीप पुरोहित, रविन्द्र नेगी, अरविंद शाह, फार्मासिस्ट डीएल कोहली, संजय बिष्ट, कुलदीप गुसांई, शिशुपाल पोखरियाल, अनिता पोखरियाल, बीना गुसांई, बिक्रम कंसवाल, संजय असवाल, प्रेम प्रकाश सहित विभिन्न फार्मासिस्टों नें अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस को भव्य रूप से मनाने को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।