Home उत्तराखंड श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चमोली जिले में चलाया गया वृहद सफाई...

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चमोली जिले में चलाया गया वृहद सफाई अभियान

30
0

चमोली :अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का उद्घाटन को भव्य बनाने के लिए जनपद चमोली में स्थित प्रमुख मंदिरों में भी विशेष पूजा, भजन-कीर्तन किए जा रहे हैं। जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिरों, नदी तटों व संगम स्थलों पर सबकी सहभागिता से विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे है। सोमवार को नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के तत्वाधान में वैतरणी कुंड, नगर पालिका जोशीमठ में ज्योर्तिमठ के पैदल मार्गों, पीपलकोटी में गरुण गंगा नदी व लक्ष्मी नारायण मंदिर, थराली में देवराड़ा नंदा मंदिर व पैदल मार्ग, गौचर में रघुनाथ मंदिर, गैरसैंण के गंगेश्वर महादेव, कर्णप्रयाग के उमा देवी मंदिर व अलकनंदा-पिंडर नदी के तटों पर वृहद सफाई अभियान चलाया गया। नगर क्षेत्र के मंदिरों को प्रकाशमान किया गया है। सामाजिक संगठनों एवं महिलाओं द्वारा मंदिर समिति के साथ मिलकर मंदिरों में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।