Home उत्तराखंड कांवड़ मेला-2022 के सफल आयोजन हेतु आयुक्त गढ़वाल मण्डल की अध्यक्षता में...

कांवड़ मेला-2022 के सफल आयोजन हेतु आयुक्त गढ़वाल मण्डल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

33
0

आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार की अध्यक्षता में आज डामकोठी में कांवड़ मेला के सफल आयोजन हेतु सीमावर्ती जनपदों के जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा कांवड़ मेले के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डाला गया। विगत दो वर्ष कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा नहीं हो पाने की वजह से वर्ष 2019 में हुई कांवड़ यात्रा के विभिन्न पहलुओं एवं विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्रियों की जानकारी भी बैठक में साझा की।
आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने बैठक में सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों से कहा कि जो भी कांवड़ यात्री आपके जनपद से हरिद्वार की ओर प्रस्थान करेंगे, तो उनकी एक सूची जरूर तैयार कर ली जाये तथा उसकी जानकारी सभी को आपस में दी जाये, जिससे आकस्मिकता के समय काफी मदद मिल सकती है।

 

DIG/SSP हरिद्वार डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा कांवड़ मेले के सकुशल आयोजन हेतु अब तक हरिद्वार पुलिस द्वारा की गई तैयारियों की जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि सड़क किनारे बनी दुकानों में संचालकों के लिए मूल (ओरेजनल) आई-डी रखना अनिवार्य होगा। यात्रा में आए सभी कांवड़िये भी अपना पहचान पत्र साथ रखेंगें। साथ ही सीमावर्ती जनपदों से लेकर हरिद्वार तक के ट्रैफिक प्लान पर भी उपस्थित अधिकारियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।


बैठक में प्रतिभाग करने आये सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों ने आगामी कांवड़ के दौरान हर स्तर पर अपना पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा भी अल्प समय के लिये बैठक में प्रतिभाग कर आगामी कांवड़ यात्रा सुखद आयोजन की शुभकामनायें दी गई।

इस अवसर पर DIG गढ़वाल रेंज के0एस0 नगन्याल, डॉ0 राजेश कुमार (DM देहरादून), चन्द्र भूषण सिंह (DM मुजफ्फरनगर), विजय कुमार (DM पौड़ी), विनीत जायसवाल (SSP मुजफ्फरनगर), यशवन्त सिंह (SSP पौड़ी), नवनीत भुल्लर (SSP टिहरी गढ़वाल) आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे।