Home आलोचना 15 दिनों से गांव में पयेजल आपूर्ति ठप्प, प्राकृतिक जल स्रोत बना...

15 दिनों से गांव में पयेजल आपूर्ति ठप्प, प्राकृतिक जल स्रोत बना है आस

23
0

नंदानगरः विकास खण्ड नंदानगर के दूरस्थ ग्राम सुग में विगत 15 दिनों से पयेजल की किल्लत से ग्रामीण परेशान है। विभाग के अनदेखी के चलते ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।
बताते चलें कि बरसात के मौसम चारों तरफ भले ही पानी पानी हो यह पानी कई तरह की समस्यायें खडी कर देता है और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जीवन चुनौतीपूर्ण हो जाता है। एक तरफ सडकें बंद हो जाती है भूस्खलन का खौफ हमेशा बना रहा है वहीं पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो जीती है जिससे पेयजल कीसमस्या आये दिन बनी रहती है। ग्राम प्रधान सुग भागवत सिंह का कहना है कि ग्राम पंचायत सुग में विगत 15 दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है ग्रामीण गांव में स्थित एक मात्र प्राकृतिक चल स्रोत पर घण्टों लाइन पर लगकर किसी तरह पानी की व्यवस्था कर रहे हैं उनका कहना है कि विभाग द्वारा ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जल संस्थान द्वारा गांव में रखे गये फीटर का कहना है कि उनके पास संसाधन नहीं है बिना संसाधनों के पयेजल लाइन मरम्मत नहीं पाय रही है।