चार धाम यात्रा शुरू किए जाने को लेकर बद्रीनाथ धाम में पिछले कई दिनों से स्थानीय लोगों का आंदोलन लगातार जारी है बृहस्पतिवार को बद्रीनाथ में स्थानीय लोगों ने चार धाम यात्रा शुरू किए जाने को लेकर रैली निकालते हुए बिजली पानी के बिल, भवन कर माफ करने और बैंक ऋण चुकाने के लिए समय दिए जाने की मांग को लेकर सरकार को ज्ञापन भेजा ।
चार धाम यात्रा से जुड़े लोगों का कहना है कि पिछले 2 साल से कोविड के चलते यात्रा सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पाई जिसके चलते लोग आज सड़कों पर आ गये हैं लोगों के पास रोजगार के कोई साधन नहीं है अब रोजी-रोटी का संकट लोगों के सामने आ गया है ऐसे में अगर सरकार चार धाम यात्रा शुरू नहीं करती है तो इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है जिनके व्यवसाय चार धाम यात्रा से जुड़े हुए हैं लोगों ने लाखों रुपए का लोन अपने आजीविका चलाने के लिए लिया था लेकिन 2 साल से यात्रा शुरू न होने के चलते अब बैंकों का नोटिस भी लोगों के लिए एक चुनौती बना हुआ है स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार अगर धाम यात्रा शुरू नहीं करती है तो वह इससे भी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार सरकार रहेगी । वहीं उन्होंने मांग की है कि सरकार बिजली पानी का बिल और भवन कर माफ कर करने के लिए आदेश करें और बैंक को से लिए गए ऋण को चुकाने के लिए समय दिया जाए।
इस अवसर पर बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता, व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद नवानी, नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष पवार, मनदीप भंडारी,योगेश पवार, अखिल पवार, विपिन पंवार व अन्य लोग उपस्थित रहे