Home उत्तराखंड एबीवीपी ने फूंका ममता बनर्जी के पुतला, बंगाल में राष्ट्र्पति शासन लगाने...

एबीवीपी ने फूंका ममता बनर्जी के पुतला, बंगाल में राष्ट्र्पति शासन लगाने की मांग

36
0

चमोली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय गोपेश्वर गेट पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की। संदेश खाली में महिलाओं पर हो रही अत्याचार के विरुद्ध कार्रवाई ओर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में लिखा कि संज्ञान में होगा कि विगत कुछ वर्षों से पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के संदेशखाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ यौन शोषण, उनकी सामूहिक अस्मिता का हनन एवं उनके परिवारों पर सुनियोजित अत्याचार राज्य सरकार द्वारा संरक्षित अपराधियों द्वारा किया जा रहा है। अभाविप मानवता को शर्मसार करने वाली संदेशखाली घटना से आहत है और इसकी कठोरतम भर्त्सना करती है। विगत 10 फरवरी 2024 को पश्चिम बंगाल के माननीय राज्यपाल श्री आनंद बोस के संदेशखाली दौरे के कारण इस वीभत्स शोषण की सच्चाई बृहद् जनमानस के समक्ष आई। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं द्वारा हिन्दू घरों से जबरन नाबालिग कन्याओं व महिलाओं को चिन्हित कर उनका भयपूर्वक अपहरण कर राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यालय में लाकर अत्याचार, दुराचार करने के कई जघन्य मामले सामने आये हैं।

पीड़िताओं में अधिकांश महिलाएं अत्यंत पिछड़े एवं अनुसूचित वर्ग की हैं और अपने ऊपर हो रहे अत्याचार की अति से तंग आकर कई परिवार संदेशखाली से पलायन करने को मजबूर हैं। पश्चिम बंगाल राज्य की महिला मुख्यमंत्री के संरक्षण से वर्षों के शारीरिक एवं मानसिक शोषण से तंग

आकर संदेशखाली की हज़ारों महिलाएं आज राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं। चूँकि मुख्यमंत्री के संरक्षण में राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं द्वारा संदेशखाली की महिलाओं का शोषण हो रहा है और राज्य की पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई करने में विफल रही है; इसलिए अभाविप की यह माँग है कि इन महिलाओं को न्याय दिलाने में आपके द्वारा हस्तक्षेप किया जाए। न्याय की इस मुहिम में माननीय राज्यपाल, राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति सभी से अपील की इस दौरान प्रदेश सह मंत्री अखिल भारतीय विधायर्थी परिषद विपिन कंडारी, दीपक बिष्ट, छात्र संघ अध्यक्ष आयुष गौर अमित ठाकुर आदि मौजूद रहे