Home उत्तराखंड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने किए बदरीकेदार के दर्शन

अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने किए बदरीकेदार के दर्शन

16
0

चमोली: हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री रानी मुखर्जी बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम पहुंची। सुबह केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद रानी मुखर्जी सिविल हेलीपैड बद्रीनाथ धाम पहुंची। धाम में पहुंचकर पूजा अर्चना की इस दौरान बद्री केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार और अन्य पदाधिकारियो ने रानी मुखर्जी को प्रसाद भेंट करते हुए विभिन्न विषयों पर बात की रानी मुखर्जी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के बद्री धाम और केदारनाथ धाम के दर्शनों के बाद वह स्वयं को धन्य मानती हैं उन्होंने बताया कि उत्तराखंड देवभूमि है यहां पहुंचकर आलौकिक अनुभूति होती हैं।