Home उत्तराखंड राईका कर्णप्रयाग छात्रा वास में ई लाइब्रेरी की सुविधा

राईका कर्णप्रयाग छात्रा वास में ई लाइब्रेरी की सुविधा

9
0

ई- लाइब्रेरी —

राइका कर्णप्रयाग के छात्रावास भवन में ई- लाइब्रेरी की शुरुआत हो चुकी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला चमोली की पहल से कर्णप्रयाग में ई-लाइब्रेरी खोली गई है।प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं एवं पढ़ने-पढ़ाने में रूचि रखने वालों के लिए यह एक शानदार प्लेटफार्म है। लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों के अलावा हजारों अन्य पुस्तकें एवं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हॉगी। जिलाधिकारी चामोली ने कहा कि हमारा जनपद सीमांत जनपद है यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए सुविधाएं ओर विकल्प नही है ऐसे में प्रशासन ने कर्णप्रयाग लाइब्रेरी खोलने की पहल की है शहर में पढ़ने के शौकीन लोगों से अपील है लाइब्रेरी मे आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं ,ई – लाइब्रेरी का लाभ उठाएं एवं पढ़ने-पढ़ाने की संस्कृति को बढ़ाएं।।