Home उत्तराखंड प्रशासनिक दक्षता की सराहना करते दी विदाई

प्रशासनिक दक्षता की सराहना करते दी विदाई

21
0

चमोली के अपर जिलाधिकारी एसमएस बर्निया का नगर निगम देहरादून में अपर मुख्य नगर अधिकारी के महत्वपूर्ण पद पर स्थानान्तरित होने पर क्लेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया सहित तमाम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें बधाई देते हुए भावभीनी विदाई दी और उनके कार्यकाल में जिले में हुए विकास कार्यो की सराहना की। पीसीएस अधिकारी एसमएस बर्निया ने 16 अप्रैल 2018 में चमोली जिले में अपर जिलाधिकारी का पदभार संभाला था। तबसे लेकर उनके कार्यकाल में चारधाम परियोजना के तहत ऋषिकेश.बद्रीनाथ सड़क चैडीकरण तथा ऋषिकेष.कर्णप्रयाग रेललाईन निर्माण के लिए जिले के काश्तकारों की भूमि अधिग्रहण से लेकर मुआवजा वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य निर्विवाद संपन्न हुए। इसके अलावा दैवीय आपदा से निपटने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी उल्लेखनीय कार्य किए गए। वर्ष 2018 में चमोली में अपर जिलाधिकारी के पद पर नियुक्ति से पहले पीसीएस अधिकारी एमएस बर्निया ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखड राज्यों में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी है। देहरादूनए रूद्रप्रयाग व चमोली जनपदों की कई तहसीलों में एसडीएम पद की जिम्मेदारियां भी बखूबी निभाई। प्रेस क्लब गोपेश्वर में जिले के प्रेस प्रतिनिधियों ने भी अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया के स्थानान्तरण पर उन्हें विदाई दी और उनके पारदर्शी कार्यप्रणालीए वेदाग छवि तथा प्रशासनिक दक्षता की सराहना की।


वहीं चमेाली जिला प्रेस क्लब ने भी अपर जिला अधिकारी मोहन बर्निया के प्रशासकीय क्षमताओं की तारीफ की और उन्हें विदाई दी इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र रावत, क्रांति भटट, प्रमोद सेमवाल, के के सेमवाल,सुरेन्द्र रावत, विनोद रावत,महानन्द बिष्ट, सुरेन्द्र गडिया, उमा शंकर बिष्ट मौजूद रहे