Home आलोचना प्रशासन की उदासीनता, श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनाया सम्पर्क मार्ग

प्रशासन की उदासीनता, श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनाया सम्पर्क मार्ग

28
0

चमोली: दशोली ब्लॉक के दूरस्थ गांव ईरानी गांव के ग्रामीणों ने गांव को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्ग सुधार के लिए कई बार प्रशसन से गुहार लगाई लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैये से आहत ग्रामीणों ने स्वम् इसका बीड़ा उठाते हुए, क्षतिग्रस्त मारज को श्रमदान कर ठीक किया।

जानकारी के अनुसार विगतन2 वर्षों से गांव को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता चाढ़ा बैंड पर क्षतिग्रस्त हो गया था।जिससे हम आम जनमानस व जानवरों को जंगल व सड़क मार्ग तक जाने मैं बहुत दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा था और आने जाने मैं जान का खतरा बना हुआ था।
आजकल हुई बारिश से यह मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।कई बार शासन प्रशासन से भी इस रास्ते को ठीक करने के लिए निवेदन किया गया मजबूरन सभी ग्रामवासियों द्वारा अपने काम धंधे छोड़कर श्रमदान करके रास्ते को ठीक किया गया।