Home उत्तराखंड माहौल ख़राब करने वालो के ख़िलाफ़ होगी सख़्त कानूनी कार्रवाई–अशोक कुमार

माहौल ख़राब करने वालो के ख़िलाफ़ होगी सख़्त कानूनी कार्रवाई–अशोक कुमार

22
0

देहरादून: अग्निपथ योजना और जुम्मे की नमाज को लेकर ऊत्तराखण्ड पुलिस पुलिस अब सतर्क हो गई है।कल देर शाम उत्तराखण्ड डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और जनपद प्रभारियों को सभी स्तिथियों की लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देश दिए। प्रदेश में भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नज़र रखी जाए।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस कप्तानों को निर्देश दे दिए गए हैं ताकि सभी शहरों और कस्बों में शांति व्यवस्था कायम रह सके।डीजीपी ने विरोध कर रहे युवाओं से अपील की है कि लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करे।माहौल ख़राब करने वाले युवाओं के ख़िलाफ़ सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।। बताते चलें कि युवाओं के विरोध को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फोर्सेस को बढ़ा दिया है और हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।।