गोपेश्वर। उत्तराखंड बार कौंसिल के नव निर्वाचित अध्यक्ष अर्जुन भंडारी का शुक्रवार को कर्णप्रयाग बार एसोसिएशन ने भव्य स्वागत किया। अधिवक्ताओं ने यहां भंडारी को फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान कर्णप्रयाग बार एसोसिएशन ने बार कौंसिल अध्यक्ष से उत्तराखण्ड हाईकोर्ट की स्थापना गैरसैंण में करवाने, कर्णप्रयाग में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) का पद सृजित करवाने, अपर सत्र एवं जिला न्यायाधीश कर्णप्रयाग के न्यायालय में दावों के पंजीकरण, रिविजन, अपील, जमानत व सुनवाई अधिकार दिये जाने और बार भवन व लाइब्रेरी की स्वीकृति की मांग उठाई। जिस पर बार कौंसिल अध्यक्ष की ओर से बार एसोसिएशन को मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष रविंद्र पुजारी, भुवन नौटियाल, सुधा नेगी, दुर्गा प्रसाद थपलियाल, दुर्गेश भट्ट, अशोक डिमरी आदि मौजूद थे।
Comments are closed.