Home उत्तराखंड चमोली में 1 मई के बाद 1 लाख 68 हजार युवाओं का...

चमोली में 1 मई के बाद 1 लाख 68 हजार युवाओं का टीकाकरण होगा शुरु

31
0

गोपेश्वर। चमोली जिले में कोरोना की रोकथाम के लिये 1 मई से संचालित होने वाले अभियान के दौरान 1 लाख 68 हजार युवाओं का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिये अभी तक जिले में 20 हजार से अधिक युवाओं की ओर से सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है।
मुख्य चिकित्साधीक्ष डा. गुमान सिंह राणा ने बताया कि जिले में 1 मई से कोरोना की रोकथाम के लिये राज्य सरकार की ओर से कोविड टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरु किया जाएगा। अभियान के संचालन के लिये जिले में 36 सेंटरों के माध्यम से 18 से 44 वर्ष के मध्य के 1 लाख 68 हजार युवाओं को टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिये अभी तक करीब 25 हजार से अधिक युवाओं ने ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। कहा कि तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान के लिये सेल्फ रजिस्ट्रेशन के आधार पर व्यक्ति को सेड्यूल मिलेगा। जिसके आधार पर टीकाकरण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुसार टीकाकरण केंद्रों की संख्या आवश्यकता के अनुरुप बढाई जा सकती है।

चमोली में बनाये गये केंद्रों की सूची–
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ, उपकेन्द्र लंगसी, उपकेन्द्र टंगणी, उपकेन्द्र द्वीग तपोण, उपकेन्द्र गंणाई, सीतापुर नेत्र चिकित्सालय गोपेश्वर, प्रास्वाके चमोली, रामहावि गोपेश्वर, प्रास्वाके मण्डल, प्रास्वाके नन्दप्रयाग, पीपलकोटी, सामुस्वाके घाट, प्रास्वाके मोख, प्रास्वाके काण्डई, ट्रामा सेन्टर कर्णप्रयाग, प्रास्वाके गौचर, प्रास्वाके नौटी, प्रास्वाके नैनीसैण/जस्यारा, राइका नारायणबगड, प्रास्वाके चोपता, स्वाके हरमनी, प्रास्वाके ग्वालदम, सामुस्वाके थराली, राइका लोल्टी, स्वाउपकेन्द्र कुलसारी, प्रास्वाके देवाल, प्रास्वाके बोरागाड, स्वाउपकेन्द्र सवाड, स्वाउपकेन्द्र मुन्दोली, राइका गैरसैंण, प्रास्वाके माइथान, प्रास्वाके मैहलचोरी, प्रास्वाके मालसी, सामुस्वाके पोखरी, रामहावि पोखरी, प्रास्वाके रौता शामिल है।