Home उत्तराखंड पंती में लापता हुए एक नाबालिग का पिंडर नदी में मिला शव,...

पंती में लापता हुए एक नाबालिग का पिंडर नदी में मिला शव, दूसरे की तलाश जारी

24
0

थराली ( चमोली)। चमोली के नारायणबगड़ ब्लॉक के पंती गांव में गुरुवार को लापता हुए एक नाबालिग का शव खोजबीन के दौरान शुक्रवार पिंडर नदी से बरामद कर लिया गया है। जबकि पुलिस, एसडीआरएफ और बच्चे के परिजनों की ओर से घटना के दौरान लापता दूसरे बच्चे की खोजबीन की जा रही है।
बता दें कि गुरुवार को नारायणबगड़ ब्लॉक के पंती गांव निवासी हरेंद्र सिंह नेगी का 13 वर्षीय पुत्र प्रियांशु व दशरथ सेनवाल का 15 वर्षीय पुत्र गजेंद्र दोपहर बाद घर से ट्यूशन के लिये निकले थे। लेकिन सांय तक घर न लौटने पर जब परिजनों ने बच्चों की खोजबीन शुरु की तो विद्युत सब स्टेशन के समीप बच्चों की किताबें व चप्पल पिंडर नदी के किनारे मिले। ऐसे में परिजनों ने बच्चों के नदी में बहने की आशंका जताते हुए मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। जिसके बाद यहां पुलिस, एसडीआरएफ और परिजनों की ओर से बच्चों की खोजबीन की जा रही थी। ऐसे में शुक्रवार को खोजबीन में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को घटना स्थल के समीप बगोली गांव निवासी दशरथ सेनवाल के 15 वर्षीय पुत्र गजेंद्र का शव मिला। गजेंद्र क्षेत्र के गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत था। गजेंद्र का शव मिलने के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। नारायणबगड़ चौकी प्रभारी विनोद चौरसिया ने बताया कि दूसरे लापता बच्चे की नदी तटों व नदी में खोजबीन की जा रही है। पुलिस, एसडीआरएफ के साथ ही स्थानीय लोगों की ओर से भी खोज व बचाव कार्य किया जा रहा है।