Home उत्तराखंड फुल ड्रेस रिहर्सल के पश्चात अधिकारियों की ली गयी डी-ब्रीफिंग, सभी से...

फुल ड्रेस रिहर्सल के पश्चात अधिकारियों की ली गयी डी-ब्रीफिंग, सभी से पूछी समस्यायें लिए गए सुझाव

2
0

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु बद्रीनाथ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा आज दिनांक 07/11/23 को फुल ड्रेस रिहर्सल के पश्चात सुरक्षा में नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारियों, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों की कृष्ण प्रणामी हाल में डी-ब्रीफिंग की गयी। महोदय द्वारा डी-ब्रीफिंग में समस्त सेक्टर व ड्यूटी प्रभारियों से फीड बैक लेते हुए, सुझाव लिए गये एवं समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया गया साथ ही यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, बैरिकेडिंग, हेलीपैड, वाहन पार्किंग, ग्रीन रूम, सेफ हाउस, एंबुलेंस, अग्निशमन में नियुक्त सभी अधिकारियों को महामहिम राष्ट्रपति जी विधि व्यवस्था के मद्देनजर फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। समस्त अधिकारियों को आपसी सहयोग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर महामहिम राष्ट्रपति जी के भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने की शुभकामनाएं दी गयी।
डी-ब्रीफिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्री करन सिंह नग्नयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा रामचंद्र राजगुरु, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे, कमाण्डेन्ट आईआरबी-II श्री अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रेलवे अजय गणपति कुभांर,पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव तथा पुलिस के समस्त राजपत्रित, निरीक्षक व उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी मौजूद रहें।
गौचर में पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग विशाखा अशोक भदाणे महोदया ने ब्रीफ़िंग के बाद वीवीआईपी रूट व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।