Home उत्तराखंड शीतकाल के छः माह बाद हनुमान चटटी में लौटने लगी है रौनक

शीतकाल के छः माह बाद हनुमान चटटी में लौटने लगी है रौनक

24
0

चमोलीः चारधाम यात्रा के शुरू होने से पहले बदरीनाथ धाम के पडावों में हलचल दिखने लगी है। भगवान बदरीविशाल के मुख्य पडाव हनुमान चटटी में स्थानीय लोग पहुंचने लगे है।
शीतकाल के दौरान भगवान बदरीविशाल के कपाट बंद होने के बाद बदरीनाथ धाम के साथ इससे जुडे महत्वपूर्ण धामों में रहने वाले लोग भी शीतकाल के दौरान छिनका, सिरोखूमा और घिंघराण में आ जाते हैं जैसे जैसे बर्फवार कम होती है चारधाम यात्रा के खुलने की तैयारियों के साथ हनुमान चटटी में रहने वाले ग्रामीण व स्थानीय पहुचकर यात्रा की तैयारियों केा लेकर अपने प्रतिष्ठानों को संवाराने लगे है।