Home उत्तराखंड 10 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी ने फूंका कुलपति का पुतला

10 सूत्रीय मांगों को लेकर एबीवीपी ने फूंका कुलपति का पुतला

7
0

चमोली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चमोली इकाई ने महाविद्यालय गोपेश्वर की विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति का पुतला दहन करते हुए नाराजगी व्यक्ति की।
चमोली केदारनाथ मोटरमार्ग पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने छात्रों की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कुलपति का पुतला दहन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। बताया कि महाविद्यालय गोपेश्वर श्री देव सुमन कैंपस बनाया जाना केवल हवा हवाई साबित हो रहा है विगत लंबे समय से सरकार और जनप्रतिनिधियों ने इस महाविद्यालय को श्री देव सुमन कैंपस बनाना उपलब्धि मान रहे हों लेकिन हालात कुछ और हैं महाविद्यालय में परीक्षा परिणाम को लेकर निरंतर त्रुटियां सामने आ रही हैं जिसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है, छात्रों ने बताया कि विद्यालय में इतिहास विषय में शिक्षकों की कमी है वही होम साइंस और संगीत की कक्षाओं के भी शुरू करने की मांग रखी है छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर सोमवार तक इन 10 सूत्रीय मांगों पर किसी भी तरह के समाधान और आश्वासन नहीं मिलता है तो छात्र उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे इस दौरान अजय भण्डारी जिला संयोजक नेहा रावत गढ़वाल छात्रा प्रमुख, धीरज राणा जिला sfd प्रमुख मयंक कोलज इकाई अद्ययक्ष दीपक बिष्ट अमृता उर्मिला निकिता राशिका आदि मौजूद रहे।